करंट अफेयर्स
- August 19, 2021
- Posted by: Sushil Pandey
- Category: Current Affairs Present Day in News
कृषि
कृषि एवं ग्रामीण श्रमिकों के लिए अखिल भारत उपभोक्ता मूल्य सूचकांक – जुलाई, 2021
मुख्यबिंदु:
- सूचकांक में इस वृद्धि का मुख्य योगदान खाद्य एवं विविध समूह का क्रमशः 1.78 और 1.79 अंक तथा 1.30 और 1.31 अंक रहा ।
- यह वृद्धि मुख्यतः सब्जियां एवं फल, प्याज, बकरे का मांस, ताज़ा मुर्गी, हरी मिर्च, सरसों का तेल, दवाईयों, नाई-प्रभार, बस-किराया, धुलाई-साबुन इत्यादि की कीमतों में वृद्धि के कारण रही ।
- कृषि एवं ग्रामीण श्रमिकों के लिए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक पर आधारित मुद्रा स्फीति की यथार्थ दर माह जुलाई, 2021 में 3.92 % और 4.09% रही जो कि जून, 2021 में 3.83 % और 4.00% थी।
- खाद्य मुद्रास्फीति की यथार्थ दर माह जुलाई, 2021 में 2.66% और 2.74% रही जो कि जून, 2021 में 2.67% और 2.86% थी।
राज्यों में
- (ए) कृषि और ग्रामीण श्रमिकों के लिए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक की संख्याओँ में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी पंजाब राज्य में दर्ज की गई है। (क्रमशः 13 अंक और 14 अंक)
- (बी) कृषि और ग्रामीण श्रमिकों के लिए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक की संख्याओं में सबसे ज्यादा गिरावट तमिलनाडु राज्य में दर्ज की गई है। (क्रमशः 07 अंक और 06 अंक)
- कृषि एवं ग्रामीण श्रमिकों के लिए अखिल भारत उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (आधार 1986-87 = 100) माह जुलाई, 2021 में 4 अंक तथा 5 अंक बढ़ कर क्रमशः 1061 अंकों (एक हजार इकसठ) तथा 1070 अंकों (एक हजार सत्तर) के स्तर पर रहे ।
- सूचकांक में इस वृद्धि का मुख्य योगदान खाद्य एवं विविध समूह का क्रमशः 1.78 और 1.79 अंक तथा 1.30 और 1.31 अंक रहा । यह वृद्धि मुख्यतः सब्जियां एवं फल, प्याज, बकरे का मांस, ताज़ा मुर्गी, हरी मिर्च, सरसों का तेल, दवाईयों, नाई-प्रभार, बस-किराया, धुलाई-साबुन इत्यादि की कीमतों में वृद्धि के कारण रही ।
- विभिन्न राज्यों के सूचकांकों में वृद्धि / गिरावट भिन्न-भिन्न रही । कृषि श्रमिकों के लिए 16 राज्यों के सूचकांकों में 1 से 13 अंकों की वृद्धि रही तथा 3 राज्यों के सूचकांकों में 1 से 7 अंकों की गिरावट रही जबकि असम राज्य का सूचकांक स्थिर रहा । तमिलनाडू राज्य का सूचकांक 1249 अंकों के साथ सूचकांक तालिका में शिखर पर रहा जबकि हिमाचल प्रदेश राज्य का सूचकांक 829 अंकों के साथ सबसे नीचे रहा ।
- ग्रामीण श्रमिकों के लिए 15 राज्यों के सूचकांकों में 2 से 14 अंकों की वृद्धि रही तथा 3 राज्यों के सूचकांकों में 1 से 6 अंकों की की गिरावट रही जबकि असम एवं मेघालय राज्यों के सूचकांक स्थिर रहे । तमिलनाडू राज्य का सूचकांक 1235 अंकों के साथ सूचकांक तालिका में शिखर पर रहा जबकि बिहार राज्य का सूचकांक 868 अंकों के साथ सबसे नीचे रहा ।
- राज्य स्तर पर, कृषि श्रमिकों एवं ग्रामीण श्रमिकों के उपभोक्ता मूल्य सूचकांकों में पंजाब राज्य में अधिकतम वृद्धि क्रमशः 13 एवं 14 अंको की मुख्यत: गेहूं आटा, सब्जियां एवं फल, दूध, प्याज, गुड़, कमीज का कपड़ा (सूती मिल), चमड़े/प्लास्टिक के जूते इत्यादि की कीमतों में बढ़ोत्तरी के कारण रहीं ।
- इसके विपरीत कृषि एवं ग्रामीण श्रमिकों के लिए तमिलनाडु राज्य के उपभोक्ता मूल्य सूचकांकों में अधिकतम कमी क्रमशः 7 एवं 6 अंको की मुख्यत: ज्वार, बकरे का मांस, ताज़ा मछली, प्याज, सब्जियां एवं फल, पान-पत्ता, जलावन लकड़ी इत्यादि की कीमतों में कमी के कारण रही ।
- कृषि एवं ग्रामीण श्रमिकों के लिए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक पर आधारित मुद्रा स्फीति की यथार्थ दर माह जुलाई, 2021 में 3.92 % और 4.09% रही जो कि जून, 2021 में 3.83 % और 4.00% तथा गत वर्ष के इसी माह के दौरान क्रमशः 6.58% और 6.53% थी । इसी तरह, खाद्य मुद्रास्फीति की यथार्थ दर माह जुलाई, 2021 में 2.66% और 2.74% रही जो कि जून, 2021 में 2.67% और 2.86% तथा गत वर्ष के इसी माह के दौरान क्रमशः 7.83% और 7.89% थी ।
साइंस एंड टेक्नोलॉजी
कैफ टैक्नोलोजी
डीआरडीओ ने भारतीय लडाकू विमानों को दुश्मन के राडारों से सुरक्षित रखने के लिए कैफ टैक्नोलोजी विकसित की
- रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन डीआरडीओ ने भारतीय वायु सेना के लडाकू विमानों को दुश्मन के राडारों के खतरों से सुरक्षित रखने संबंधी एक उन्नत प्रौद्योगिकी–कैफ टैक्नोलोजी विकसित की है।
- यह प्रौद्योगिकी उद्योगों को दी गई है ताकि भारतीय वायु सेना की वार्षिक मांग को पूरा करने के लिए बडी संख्या में उपकरणों का उत्पादन किया जा सके।
- भारतीय वायु सेना ने सफलतापूर्वक प्रयोग के बाद इस प्रौद्योगिकी को अपनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
आर्ट एंड कल्चर
संस्कृत सप्ताह (अगस्त 19 से 25 अगस्त तक)
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज से शुरू हुए संस्कृत सप्ताह के अवसर पर लोगों को शुभकामनाएं दी हैं। इस प्राचीन भाषा को बढावा देने और लोकप्रिय बनाने के लिए 19 से 25 अगस्त तक संस्कृत सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है।
- प्रधानमंत्री ने कहा कि संस्कृत भाषा इतनी समृद्ध है कि यह हमारे जीवन के सभी पहलुओं को स्पर्श करती है।
- यह भाषा विपुल साहित्य समूह, भारतीय ज्ञान, विज्ञान, संस्कृति, संस्कार, दार्शनिक मूल्यों तथा अभिव्यक्ति की वाहिका है। विश्व की प्राचीन भाषाओं में संस्कृत भाषा का अद्वतीय स्थान है तथा अनेक भाषाओं और संस्कृतियों के अस्तित्व का आधार है। हमारे पूर्वजों तथा मनीषियों ने अपनी तपस्या से इस भाषा को सबसे महत्वपूर्ण वैज्ञानिक भाषा बनाया।
इकॉनमी
आर्थिक विकास संस्थान सोसायटी
- नंद किशोर सिंह को आर्थिक विकास संस्थान सोसायटी का अध्यक्ष चुना गया
- नंद किशोर सिंह को आर्थिक विकास संस्थान सोसायटी का अध्यक्ष चुना गया है।
- नंद किशोर इससे पहले पंद्रहवें वित्त आयोग के अध्यक्ष थे।
- नंद किशोर सिंह से पहले डॉ. मनमोहन सिंह इस संस्थान के अध्यक्ष थे।
भूगोल
दक्षिण पश्चिम मॉनसून
- दक्षिण पश्चिम मॉनसून दो हफ्तों बाद देश के उत्तरी हिस्सों में फिर सक्रिय हो रहा है
- मौसम विभाग ने कहा है कि दक्षिण पश्चिम मॉनसून करीब दो हफ्तों बाद देश के उत्तरी हिस्सों में फिर सक्रिय हो रहा है।
- विभाग ने कहा है कि पूर्वी उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में अगले तीन दिनों में वर्षा होने और कहीं कहीं अधिक वर्षा होने की संभावना है। हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कल से बारिश होने के आसार हैं।
- उत्तराखंड में अगले दो दिनों में कहीं-कहीं अधिक से बहुत अधिक वर्षा हो सकती है। बिहार में भी कल से बारिश होने और कहीं कही बहुत अधिक बारिश होने की संभावना है।
- मौसम विभाग ने कहा है कि गुजरात, महाराष्ट्र, ओडिसा, झारखंड, गांगेय पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश, उत्तर पूर्व भारत और पश्चिम बंगाल तथा सिक्किम के हिमालयी क्षेत्र में आज भी बारिश होगी।
इंटरनेशनल आर्गेनाइजेशन
आई.एम.एफ.
- अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष-आई.एम.एफ. ने कहा है कि अफगानिस्तान अब उसके संसाधनों का उपयोग नहीं कर पायेगा। आई.एम.एफ. ने अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद यह बयान जारी किया है।
- संगठन के प्रवक्ता ने कहा है कि अफगानिस्तान में नई सरकार को मान्यता देने के बारे में अंतर्राष्ट्रीय समुदाय में स्पष्टता की कमी है। इसकी ओर से अफगानिस्तान को 37 करोड अमरीकी डॉलर से अधिक की आर्थिक मदद 23 अगस्त को मिलनी थी। यह राशि आर्थिक संकट से निपटने के लिए वैश्विक सहायता के हिस्से के तौर पर दी जानी थी।
- आई.एम.एफ. ने कहा है कि उसने सदस्य देश के रूप में अफगानिस्तान को दिए गए विशेष आहरण अधिकार-एसडीआर पर भी रोक लगा दी है।
मुख्य बिंदु
- अन्तरराष्ट्रीय मुद्रा कोष एक अन्तरराष्ट्रीय संस्था है, जो अपने सदस्य देशों की वैश्विक आर्थिक स्थिति पर नज़र रखने का काम करती है।
- यह अपने सदस्य देशों को आर्थिक और तकनीकी सहायता प्रदान करती है।
- यह संगठन अन्तरराष्ट्रीय विनिमय दरों को स्थिर रखने के साथ-साथ विकास को सुगम करने में सहायता करता है।
मुख्यालय –वॉशिंगटन डी॰ सी॰, संयुक्त राज्य
संगठन के प्रबंध निदेशक- डॉमनिक स्ट्रॉस आईएमएफ की विशेष मुद्रा एसडीआर (स्पेशल ड्राइंग राइट्स) है। एसडीआर में यूरो, पाउंड, येन और डॉलर हैं।
स्थापना- 1944
विशेष
विभिन्न देशों की सरकार के 45 प्रतिनिधियों ने अमेरिका के ब्रिटेन वुड्स में बैठक कर अंतर्राष्ट्रीय आर्थिक समझौते की रूपरेखा तैयार की थी। 27 दिसम्बर, 1945 को 29 देशों के समझौते पर हस्ताक्षर करने के बाद आईएमएफ की स्थापना हुई।