Blog
current affairs
- September 14, 2021
- Posted by: Sushil Pandey
- Category: Daily Blogs Daily News Analysis
स्वच्छ और हरित ऊर्जा के क्षेत्र भारत और अमेरिका
- अगले दस वर्षों में, भारत तीन गुना से अधिक परमाणु ऊर्जा का उत्पादन करेगा और वर्तमान 6780 मेगावाट से वर्ष 2031 तक इसके 22,480 मेगावाट तक पहुंचने की उम्मीद है, क्योंकि भविष्य में और अधिक परमाणु ऊर्जा संयंत्रों की भी योजना है।
- जैव ईंधन, अक्षय ऊर्जा और हरित हाइड्रोजन की तेजी से शुरुआत के साथ, भारत कार्बन तटस्थता की दिशा में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए तैयार है।
- से लड़ने के लिए हरित प्रौद्योगिकी के उद्देश्य को आगे बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि अपने स्वतंत्रता दिवस के संबोधन में भी श्री मोदी ने कहा था कि विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी अगले 25 वर्षों में एक प्रमुख भूमिका निभाएंगे, जब भारत 100 वर्ष का हो जाएगा। उन्होंने कहा, सभी तकनीकी नवाचारों का अंतिम उद्देश्य “आम आदमी के जीवन को आसान बनाना” है।
उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और लोकसभा अध्यक्ष संयुक्त रूप से 15 सितंबर को ‘संसद टीवी’ का शुभारंभ करेंगे
भारत के उपराष्ट्रपति एवं राज्यसभा के सभापति श्री एम. वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला संयुक्त रूप से 15 सितंबर, 2021 को सायं 6 बजे संसद भवन एनेक्सी के मुख्य समिति कक्ष में ‘संसद टीवी’ का शुभारंभ करेंगे। एक विशेष बात यह भी है कि ‘संसद टीवी’ का शुभारंभ ‘अंतर्राष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस’ पर हो रहा है।15 सितंबर को अंतर्राष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस है।
संसद टीवी के बारे में
फरवरी, 2021 में लोकसभा टीवी एवं राज्यसभा टीवी के विलय का निर्णय लिया गया और मार्च, 2021 में संसद टीवी के सीईओ की नियुक्ति की गई।
संसद टीवी के कार्यक्रम मुख्य रूप से इन 4 श्रेणियों में होंगे
- संसद एवं लोकतांत्रिक संस्थाओं में कामकाज,
- गवर्नेंस एवं योजनाओं/नीतियों का कार्यान्वयन
- भारत का इतिहास एवं संस्कृति
- समसामयिक मुद्दे/हित/चिंताएं।
कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय ने डिजिटल कृषि को आगे ले जाने के लिए निजी कंपनियों के साथ 5 समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए
ये समझौता ज्ञापन सिस्को, निंजाकार्ट, जियो प्लेटफॉर्म्स लिमिटेड, आईटीसी लिमिटेड और एनसीडीईएक्स ई-मार्केट्स लिमिटेड (एनईएमएल) के साथ पायलट परियोजनाओं के लिए किया गया।
- इन पायलट परियोजनाओं के आधार पर किसान सोच समझकर ये फैसले लेने में सक्षम हो जाएंगे कि कौन-सी किस्म के बीज उपयोग करने हैं और अधिकतम उपज के लिए कौन सी विधियां अपनानी हैं। कृषि आपूर्ति श्रृंखला से जुड़े लोग सही समय और समयबद्ध जानकारी पर अपनी खरीद और लॉजिस्टिक की योजना बना सकते हैं। किसान इस बारे में उचित फैसला ले सकते हैं कि अपनी उपज को बेचना है या भंडारण करना है और कब, कहां व किस कीमत पर बेचना है।
- सरकार ने आर्टीफिशियल इंटेलिजेंस, ब्लॉक चेन, रिमोट सेंसिंग और जीआईएस तकनीक, ड्रोन व रोबोट आदि के उपयोग के लिए 2021-25 की अवधि को ध्यान में रखते हुए एक डिजिटल कृषि मिशन की शुरुआत की है। कृ
- षि क्षेत्र में बदलाव के किसी प्रयास में एक इकोसिस्टम से जुड़ी सोच और एक डिजिटल इकोसिस्टम को अपनाने की जरूरत होती है।
- कृषि मूल्य श्रृंखला फसल चयन से लेकर फसल प्रबंधन और बाजार तक फैली होती है; कृषि से जुड़ी सामग्रियों व सेवाओं और लॉजिस्टिक में भी सार्वजनिक और निजी कंपनियां शामिल होती हैं। कृषि के डिजिटल इकोसिस्टम की स्थापना के लिए नवाचार को प्रोत्साहन देने के अलावा इंटरऑपरेबिलिटी, डाटा गवर्नेंस, डाटा गुणवत्ता, डाटा मानक, सुरक्षा और निजता के पहलुओं पर एक दीर्घकालिक नजरिए की जरूरत होती है।
- एक विकेंद्रीकृत और संस्थागत व्यवस्था को अपनाना एक अहम आवश्यकता है, जिससे सेवा प्रदाताओं और सभी अन्य पक्षों की स्वायत्ता का भरोसा मिलता है और साथ ही इंटरआपरेबिलिटी सुनिश्चित होती है।
- कषि में डिजिटलीकरण के महत्व को स्वीकार करते हुए विभाग एक संस्थागत फार्मर्स डाटाबेस तैयार कर रहा है और इस डाटाबेस के इर्दगिर्द विभिन्न सेवाओं को विकसित कर रहा है, जिससे कृषि का एक डिजिटल इकोसिस्टम तैयार किया जा सके।
- किसानों के संस्थागत डाटाबेस को देश भर के किसानों की जमीनों के रिकॉर्ड के साथ जोड़ा जाएगा, साथ ही विशेष फार्मर आईडी तैयार की जाएगी। इस एकीकृत डाटाबेस के अंतर्गत सभी किसानों के लिए केन्द्र व राज्य सरकार के सभी लाभों और विभिन्न योजनाओं के समर्थन से जुड़ी जानकारी रखी जाएगी और यह भविष्य में किसानों को लाभान्वित करने के उद्देश्य से जानकारियां हासिल करने का स्रोत बन सकता है।
- अभी तक, डाटाबेस लगभग 5.5 करोड़ किसानों के विवरण के साथ तैयार है।
18वीं आसियान-भारत आर्थिक मंत्रियों (एईएम) की परामर्श बैठक आयोजित
- भारत ने आसियान देशों को स्वास्थ्य एवं फार्मास्यूटिकल सेक्टर जैसे संभावित क्षेत्रों में भारत में निवेश करने के लिए आमंत्रित किया
- आसियान भारत व्यापार परिषद (एआईबीसी) ने आसियान-भारत आर्थिक साझेदारी को बढ़ाने की अनुशंसा की
- केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री, श्रीमती अनुप्रिया पटेल तथा ब्रुनेई दारुस्सलाम के वित्त एवं अर्थव्यवस्था मंत्री दातो डॉ. अमीन लिउ अब्दुल्लाह ने 14 सितंबर, 2021 को वर्चुअल रूप से आयोजित 18वीं आसियान-भारत आर्थिक मंत्रियों की परामर्श बैठक की सह-अध्यक्षता की।
- इस बैठक में आसियान के सभी 10 देशों -ब्रुनेई, कंबोडिया, इंडोनेशिया, लाओस, मलेशिया, म्यांमार, फिलीपीन्स, सिंगापुर, थईलैंड और वियतनाम के आर्थिक मंत्रियों ने भाग लिया।
- भारत आसियान का 7वां सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार है तथा एफडीआई के सबसे बड़े स्रोतों में से एक है।
आसियान भारत वस्तु व्यापार समझौता
बैठक में आसियान भारत वस्तु व्यापार समझौता (एआईटीआईजीए) जल्द आरंभ करने पर भी सक्रियता पूर्वक चर्चा की गई।
आई.आई.टी. बाम्बे ने उडान परियोजना शुरू की
- उच्च शिक्षा संस्थानों में दाखिल होने वाले कई विद्यार्थियों की भाषा की बाधाओं को दूर करने के उद्देश्य से आई.आई.टी. बाम्बे ने उडान परियोजना की आज शुरूआत की।
- इस परियोजना से इंजीनियरिंग और अन्य विषयों से संबंधित पाठय पुस्तकों और अन्य पाठय सामग्री का अनुवाद किया जा सकेगा।
- हिंदी दिवस के अवसर पर इस परियोजना के वर्चुअल उदघाटन में भारत सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार डॉ० कृष्णास्वामी विजय राघवन मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।
- इस परियोजना की परिकल्पना आई आई टी बाम्बे के कम्प्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग विभाग के प्रोफेसर गणेश रामाकृष्णन ने की है।
- प्रो० गणेश और उनके दल ने कृत्रिम बुद्धिमत्ता आधारित अनुवाद पारिस्थितिकी बनाई है जिससे इंजीनियरिंग की पाठय पुस्तकों और पाठय सामग्री का अनुवाद किसी व्यक्ति द्वारा किए जाने वाले समय के छठे भाग में किया जा सकेगा।
अमेरिका में निकोलस तूफान की तीव्रता कम हुई
- अमेरिका में टेक्सास तट पर पहुंचने के बाद निकोलस तूफान की तीव्रता कम हो गई है, लेकिन तेज बारिश और बाढ़ का खतरा बना हुआ है।
- यह तूफान इडा के कुछ ही हफ्तों बाद आया है, जिसे अमेरिका का अब तक का पांचवां सबसे ताकतवर तूफान माना जा रहा है।
- विभाग के अनुसार निकोलस तूफान के कारण 110 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवाएं बह रही हैं और इससे टेक्सास तट और ऊपरी लुइसियाना में पांच से दस इंच वर्षा की आशंका है।
रूस के डैनिल मेदवेदेव ने अमरीकी ओपन टेनिस का पुरूष सिंगल्स खिताब जीत लिया
रूस के डैनिल मेदवेदेव ने अमरीकी ओपन टेनिस का पुरूष सिंगल्स खिताब जीत लिया है। यह उनका पहला गैंड स्लैम खिताब है।