Blog
CURRENT AFFAIRS
- September 4, 2021
- Posted by: Sushil Pandey
- Category: Current Affairs Present Day in News
No Comments
सी-डॉट ने अपना 38वां स्थापना दिवस मनाया
- आपदा प्रबंधन के लिए अखिल भारतीय एकीकृत चेतावनी प्रणाली को डिजाइन/विकसित करने के लिए कॉमन अलर्टिंग प्रोटोकॉल (सीएपी) प्रयोगशाला शुरू की गई
- सी-डॉट अपनी स्वदेशी तकनीकी नवाचारों के जरिये “आत्मानिर्भर भारत” के निर्माण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई
दूरसंचार विभाग, संचार मंत्रालय, भारत सरकार का प्रमुख दूरसंचार अनुसंधान एवं विकास केंद्र सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ टेलीमैटिक्स (सी-डॉट) ने कल अपना 38वां स्थापना दिवस समारोह मनाया।
कार्बी समझौता –
- केन्द्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह की उपस्थिति में असम की क्षेत्रीय अखंडता को सुनिश्चित करने वाले दशकों पुराने संकट को समाप्त करने के लिए ऐतिहासिक कार्बी आंगलोंग समझौते पर हस्ताक्षर हुए
- कार्बी क्षेत्रों के विकास के लिए विशिष्ट परियोजनाओं को शुरू करने के लिए मोदी सरकार करीब 1000 करोड़ रुपये का विशेष विकास पैकेज देगी
- इस ऐतिहासिक समझौते के फलस्वरूप, 1000 से अधिक सशस्त्र कैडर हिंसा का त्याग कर समाज की मुख्यधारा में शामिल हो गए हैं। कार्बी क्षेत्रों में विशेष विकास परियोजनाओं को शुरू करने के लिए केंद्र सरकार और असम सरकार द्वारा पांच वर्षों में 1,000 करोड़ रुपये का एक विशेष विकास पैकेज दिया जाएगा।
समझौते की मुख्य विशेषताएं:
- यह समझौता ज्ञापन असम की क्षेत्रीय और प्रशासनिक अखंडता को प्रभावित किए बिना, कार्बी आंगलोंग स्वायत्त परिषद को और अधिक स्वायत्तता का हस्तांतरण, कार्बी लोगों की पहचान, भाषा, संस्कृति आदि की सुरक्षा और परिषद क्षेत्र में सर्वांगीण विकास को सुनिश्चित करेगा।
- कार्बी सशस्त्र समूह हिंसा को त्यागने और देश के कानून द्वारा स्थापित शांतिपूर्ण लोकतांत्रिक प्रक्रिया में शामिल होने के लिए सहमत हुए हैं। समझौते में सशस्त्र समूहों के कैडरों के पुनर्वास का भी प्रावधान है।
- असम सरकार कार्बी आंगलोंग स्वायत्त परिषद क्षेत्र से बाहर रहने वाले कार्बी लोगों के विकास पर ध्यान केंद्रित करने के लिए एक कार्बी कल्याण परिषद की स्थापना करेगी।
- कार्बी आंगलोंग स्वायत्त परिषद के संसाधनों की पूर्ति के लिए राज्य की संचित निधि को बढ़ाया जाएगा।
- वर्तमान समझौते में कार्बी आंगलोंग स्वायत्त परिषद को समग्र रूप से और अधिक विधायी, कार्यकारी, प्रशासनिक और वित्तीय शक्तियां देने का प्रस्ताव है।
लय में अब तक के पहले इलेक्ट्रिक वेहिकल चार्जिंग स्टेशन की आधारशिला रखी गई
- पावरग्रिड ने पूर्वोत्तर में हरित भविष्य के लिए प्रेरित किया
- पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (पावरग्रिड) ने कल शिलौंग के लापालांग स्थित अपने कार्यालय परिसर में मेघालय राज्य में अब तक के पहले इलेक्ट्रिक वेहिकल चार्जिंग स्टेशन (ईवीसीएस) की आधारशिला रखी।
- ईवीसीएस को फास्टर एडौप्शन एंड मॅन्यूफैक्चरिंग (हाइब्रिड) एंड इलेक्ट्रिक वेहीकल्स (फेम) इंडिया स्कीम फेज-2 के तहत डेवेलप किया जा रहा है।
- इस स्कीम के तहत, पावरग्रिड शिलौंग नगर में 11 ईवीसीएस (पांच सार्वजनिक ईवीसीएस तथा 6 सरकारी प्रतिष्ठानों पर) विकसित करेगी।
- प्रत्येक स्टेशन में चार 15 केडब्ल्यू डीसी-001 चार्जर तथा एक केडब्ल्यू सीसीएस-2 चाडीमो चार्जर (डुएल गन) होगा जिससे शिलौंग नगर में कुल 66 चार्जिंग प्वाइंट होंगे। 11 स्थानों में से समझौता ज्ञापन (एमओयू) 4 स्थानों के लिए किया गया है जिसमें लापालांग स्थित पावरग्रिड के कार्यालय परिसर, डेमथ्रिंग के एमटीसी वेयर हाउस, पॉलिसी बाजार के एमटीसी पार्किंग स्थान तथा पोलो के पोलो पार्किंग स्थान शामिल हैं।
- पावरग्रिड ने ईवीसीएस व्यवसाय में बाजार की अग्रणी कंपनियों में अपनी जगह बनाई है और हैदराबाद, अहमदाबाद, दिल्ली, बंगलुरु, गुरुग्राम तथा कोच्चि जैसे भारत के प्रमुख शहरों में इसकी उपस्थिति है।
- वर्तमान में पावरग्रिड के पास 172,154 सीकेएम ट्रांसमिशन लाइन, 262 सब-स्टेशन तथा 446,940 एमवीए ट्रांसफार्मेशन क्षमता है। नवीनतम टूल्स तथा तकनीकों को अपनाने, ऑॅटोमेशन तथा डिजिटल सॉल्यूशंस के बढ़े हुए उपयोग के साथ पावरग्रिड ने > 99 प्रतिशत औसत ट्रांसमिशन प्रणाली को बनाये रखने में सक्षम रही है।
तोक्यो पैरालिंपिक
- तोक्यो पैरालिंपिक में निशानेबाजी में मनीष नरवाल ने स्वर्ण और सिंहराज अदाना ने रजत पदक जीता। राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने पैरालिंपियनों को बधाई दी
- तोक्यो पैरालिम्पिक खेलों में भारत ने आज इतिहास रचते हुए एक स्वर्ण और एक रजत पदक अपने नाम किया। भारतीय निशानेबाज मनीष नरवाल ने पुरुषों की 50 मीटर पिस्टल एसएच-1 स्पर्धा के फाइनल में स्वर्ण पदक जीता। जबकि, इसी स्पर्धा में सिंहराज रजत पदक जीतने में सफल रहे।
अरुणाचल प्रदेश सरकार ने राज्य में कृषि और बागवानी के विकास के लिए दो योजनाएं आरंभ कीं
- अरुणाचल सरकार ने कृषि क्षेत्र में दो महत्वाकांक्षी योजनाओं का शुभारम्भ किया है।
- इन योजनाओं के नाम आत्मनिर्भर कृषि योजना और आत्मनिर्भर बागवानी योजना हैं।
- ये योजनाएं इस वर्ष फरवरी में बजट सत्र के दौरान घोषित आत्मनिर्भर कार्यक्रम का हिस्सा है।
- इससे संबंधित कृषि और बागवानी विभागों को 60-60 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं।
- ईटानगर में योजनाओं को शुरु करने के बाद मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने कहा कि इनसे राज्य के किसानों और स्व-सहायता समूहों को काफी फायदा होगा।
- मुख्यमंत्री ने कहा कि स्टेट बैंक, अरुणाचल प्रदेश ग्रामीण बैंक और अरुणाचल प्रदेश सहकारी एपेक्स बैंक लाभार्थियों को क्रेडिट लिंक प्रदान करेंगे।
- उन्होंने बताया कि 45 प्रतिशत सरकारी सब्सिडी, 45 प्रतिशत बैंक कर्ज योजना के मुख्य घटक होंगे और किसानों को केवल दस प्रतिशत राशि का वहन करना होगा।
मौजूदा वित्त वर्ष की अप्रैल से जून की पहली तिमाही में देश का सकल घरेलू उत्पाद 20.1 प्रतिशत के उछाल में रहा
- मौजूदा वित्त वर्ष की अप्रैल से जून की पहली तिमाही में देश का सकल घरेलू उत्पाद 20 दशमलव एक प्रतिशत के उछाल में रहा।
- सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय द्वारा आज जारी आंकडों के अनुसार सकल घरेलू उत्पाद- जी डी पी में वृद्धि के ये अब तक के उच्चतम तिमाही आंकडे हैं।
- वर्ष 2011-12 के तय मूल्यों के आधार पर वित्त वर्ष 2021-22 की पहली तिमाही के जी डी पी को 32 लाख 38 हजार करोड रूपए आका गया है।
- पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में ये आंकडा 26 लाख 95 हजार करोड रूपए था। वार्षिक आधार पर ये 20 दशमलव एक प्रतिशत का उछाल है।
- जी डी पी में ये उच्च वृद्धि, कोविड-19 को नियंत्रण में लाने के लिए लगाए गए लॉकडाउन के बाद अर्थव्यवस्था के खुलने के बीच आयी।
- इसके अलावा, वित्त वर्ष 2020-21 की पहली तिमाही में जी डी पी में आयी 24 दशमलव चार प्रतिशत की गिरावट से भी निम्न आधार का प्रभाव जी डी पी के ताजा आंकडों पर दिखायी दिया।
- कोरोना संक्रमण की भयानक दूसरी लहर के बाद विनिर्माण क्षेत्र में आयी तीव्र गति के बल पर आर्थिक वृद्धि में पिछले वर्ष की भारी गिरावट की तुलना में मौजूदा वित्त वर्ष की पहली तिमाही में महत्वपूर्ण सुधार दर्ज हुआ।
पैरा-बैडमिंटन खिलाड़ी सुहास एल. यतिराज पुरुष सिंगल्स के एस.एल-फोर मुकाबले के फाइनल में पहुंचे
- तोक्यो पैरालिम्पिक खेलों में नोएडा के जिला मजिस्ट्रेट और पैरा-बैडमिंटन खिलाड़ी सुहास एल. यतिराज पुरुष सिंगल्स के एस.एल-फोर मुकाबले के फाइनल में पहुंच गए हैं।
- तोक्यो पैरालिम्पिक खेलों में देश के सिविल सेवा अधिकारी के रूप में भाग लेनेवाले वे पहले अधिकारी हैं। उन्होंने सेमीफाइनल में इंडोनेशिया के फ्रेडी सेतियावान को 21-9, 21-15 से हराया।
Author:admin
Sushil kumar pandey is Director of Adhyayan IAS Academy. He has the vast experience in teaching and content making in the field of civil services exam preparation , Academic , Scholarship exam and all other examination.