करंट अफेयर्स
- August 17, 2021
- Posted by: Sushil Pandey
- Category: AIR News Current Affairs Daily News Analysis Present Day in News
इंफ्रास्ट्रक्चर
मेगा फ़ूड पार्क
योजना की मुख्य बिंदु
- देश में 19 मेगा फूड पार्कों को जल्द पूरा किये जाने के प्रयास जारी हैं,
- किसानों की आय बढ़ाने के आम, केला, सेब, अननास, फूलगोभी, बीन्स आदि 22 शीघ्र नष्ट होने वाली वस्तुओं में मूल्यवर्धन को बढ़ावा देने के प्रयास जारी हैं।
- सरकार ने 2021-22 के लिए बजट भाषण में ‘ऑपरेशन ग्रीन्स स्कीम’ के दायरे को टमाटर, प्याज एवं आलू (टीओपी) से बढ़ाकर 22 शीघ्र नष्ट होने वाली वस्तुओं तक बढ़ाने की घोषणा की है।
- फूड पार्क क्षेत्र के किसानों की बड़ी मात्रा में लीची, मखाना, केला, आलू और मक्का उगाने में सहायता करेंगे तथा क्षेत्र की महिलाओं और युवाओं को नये रोजगार के अवसर उपलब्ध कराएंगे।
- मेगा फूड पार्क की योजना का उद्देश्य किसानों, प्रसंस्करणकर्ताओं और खुदरा विक्रेताओं को एक साथ लाकर कृषि उत्पादन को बाजार से जोड़ने के लिए एक तंत्र प्रदान करना है ताकि मूल्यवर्धन को अधिकतम करना, अपव्यय को कम करना, किसानों की आय बढ़ाना और विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्र में रोजगार के अवसर पैदा करना सुनिश्चित किया जा सके।
- मेगा फूड पार्क योजना “क्लस्टर” दृष्टिकोण पर आधारित है और अच्छी तरह से स्थापित औद्योगिक भूखंडों में आधुनिक खाद्य प्रसंस्करण इकाइयों की स्थापना के लिए एक अच्छी तरह से परिभाषित कृषि / बागवानी क्षेत्र में अत्याधुनिक समर्थन बुनियादी ढांचे के निर्माण की परिकल्पना की गई है। आपूर्ति श्रृंखला।
- मेगा फूड पार्क में आम तौर पर संग्रह केंद्र, प्राथमिक प्रसंस्करण केंद्र, केंद्रीय प्रसंस्करण केंद्र, कोल्ड चेन और उद्यमियों के लिए खाद्य प्रसंस्करण इकाइयों की स्थापना के लिए लगभग 25-30 पूर्ण विकसित भूखंडों सहित आपूर्ति श्रृंखला बुनियादी ढांचा शामिल है।
- मेगा फूड पार्क परियोजना एक विशेष प्रयोजन वाहन (एसपीवी) द्वारा कार्यान्वित की जाती है जो कंपनी अधिनियम के तहत पंजीकृत एक निगमित निकाय है।
- मेगा फूड पार्क परियोजना के कार्यान्वयन के लिए राज्य सरकार, राज्य सरकार की संस्थाओं और सहकारी समितियों को एक अलग एसपीवी बनाने की आवश्यकता नहीं है।
- योजना दिशानिर्देशों की शर्तों को पूरा करने के अधीन, एसपीवी को निधियां जारी की जाती हैं।
आर्ट एंड कल्चर
‘रग– रग में गंगा‘ कार्यक्रम के सीजन-2 का शुभारंभ
- जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत तथा सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने आज ‘रग-रग में गंगा’ कार्यक्रम के सीजन-2 का संयुक्त रूप से शुभारंभ किया।
- इसका पहला एपिसोड इस महीने की 21 तारीख से दूरदर्शन पर प्रसारित किया जाएगा।
- इस कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों में इस पवित्र नदी के प्रति जिम्मेदारी की भावना पैदा करना है।
- देश की 40 प्रतिशत आबादी आजीविका के लिए गंगा नदी घाटी पर निर्भर है।
- लोग पर्यावरण संरक्षण के प्रति गंभीर हुए हैं और इस सोच ने देश को एकजुट करने के साथ संरक्षण के कार्य को बढावा दिया है।
इकॉनमी
भारतीय रिज़र्व बैंक ने देश में वित्तीय समावेश के आंकलन के लिए एफ आई इंडैक्स की शुरूआत की
- भारतीय रिज़र्व बैंक ने देश में वित्तीय समावेश के आंकलन के लिए एक सम्पूर्ण वित्तीय समावेश सूचकांक–एफ आई इंडैक्स की शुरूआत की है।
- इसकी घोषणा 17 अप्रैल को वर्ष 2021-22 की पहली द्विमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा में की गई थी।
- मार्च 2021 को समाप्त अवधि के लिए वार्षिक एफ आई इंडैक्स 53 दशमलव नौ दर्ज हुआ है।
- मार्च 2017 को समाप्त अवधि के लिए ये आंकड़ा 43 दशमलव चार था।
- आर बी आई ने एक वक्तव्य में कहा कि वित्तीय समावेशी सूचकांक जुलाई में हर वर्ष एक बार प्रकाशित किया जाएगा।
एफ आई इंडैक्स
एफ आई इंडैक्स की परिकल्पना एक बहुपक्षीय सूचकांक के रूप में की गई है जिसमें सरकार और विभिन्न क्षेत्रीय नियामकों के साथ मिलकर बैंकिंग, निवेश, बीमा, डाक तथा पेंशन क्षेत्र से जुड़े ब्यौरे को शामिल किया जाएगा।
इस सूचकांक में वित्तीय समावेश के पहलुओं पर जानकारी को शून्य से लेकर एक सौ तक एक एकाकी मापदण्ड के माध्यम से दर्शाया जाएगा, जहां शून्य की रीडिंग सम्पूर्ण वित्तीय बहिष्करण के लिए होगी और सौ की रीडिंग सम्पूर्ण वित्तीय समावेश के लिए होगी।
एफ आई इंडैक्स के तीन प्रमुख पहलु हैं।
- 35 प्रतिशत महत्व वित्तीय सेवाओं तक पहुंच को दिया गया है।
- सेवाओं के उपयोग को 45 प्रतिशत महत्व दिया है
- गुणवत्ता को 20 प्रतिशत।
इन तीन प्रमुख पहलुओं को कुल 97 विभिन्न सूचकों के आधार पर सुनिश्चित किया जाएगा।
- ये सूचकांक वित्तीय सेवाओं तक पहुंच की सरलता, सेवाओं की उपलब्धता और उपयोग तथा सेवाओं की गुणवत्ता पर भी आधारित होगा।
- गुणवत्ता का पैमाना इस सूचकांक का एक विशिष्ट पहलु है जिसमें वित्तीय साक्षरता, उपभोक्ता सुरक्षा और सेवाओं में असमानताओं और कमियों के आधार पर वित्तीय समावेश की गुणवत्ता को दर्शाया जाएगा।
- ये सूचकांक बिना किसी आधार वर्ष के गठित किया गया है और वित्तीय समावेश की ओर कई वर्षों से सभी पक्षधरों द्वारा किए गए संयुक्त प्रयासों को दर्शाता है।
अंतर्राष्ट्रीय
बंगलादेश अपने आप को अफगानिस्तान का मित्र और संभावित विकास साझेदार मानता है
- बंगलादेश के विदेश मंत्रालय ने आज एक प्रेस वक्तव्य में कहा कि वह अपने आप को अफगानिस्तान का मित्र और संभावित विकास साझेदार मानता है।
- वह अफगानिस्तान के साथ बुनियादी शिक्षा, सामुदायिक स्वास्थ्य देखभाल, स्वच्छता, मानव संसाधन विकास, कृषि, जलवायु परिवर्तन अनुकूलन, आपदा प्रबंधन और सूचना संचार प्रौद्योगिकी सक्षम सेवा उपलब्ध कराने जैसे विभिन्न क्षेत्रों में अपने अनुभव साझा करने को तैयार है।
- बंगलादेश के विदेश मंत्रालय ने कहा कि वह अफगानिस्तान की तेजी से बदलती स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहा है, जिसका पूरे क्षेत्र और उससे परे भी असर पड़ सकता है।
- बंगलादेश ने अपने साझा ऐतिहासिक और सांस्कृतिक संबंधों तथा सार्क संगठन की सदस्यता का उल्लेख करते हुए मुक्ति संग्राम के दौरान अफगानिस्तान के समर्थन को याद किया।
- बंगलादेश पूरे क्षेत्र के समग्र विकास और समृद्धि के प्रधानमंत्री शेख हसीना के दूरदर्शी लक्ष्य को पूरा करने के लिये अफगानिस्तान के साथ मिलकर काम करने को प्रतिबद्ध है।
- बंगलादेश ने विश्वास व्यक्त किया कि अफगानी लोगों द्वारा समर्थित लोकतांत्रिक अफगानिस्तान ही स्थिरता और विकास की गारंटी है।
- अफगानिस्तान का पुनर्निर्माण वहां के लोगों पर निर्भर है और वे ही देश का भविष्य तय करेंगे।
सोशल इशू
केन्द्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री ने पूर्वोत्तर राज्यों के लिए 13 अरब रुपए से अधिक के पैकेज की घोषणा की
केन्द्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मांडविया ने पूर्वोत्तर राज्यों में स्वास्थ्य सम्बंधी बुनियादी ढांचे के विकास के लिए 13 अरब रुपए से अधिक के पैकेज की घोषणा की है।
स्पोर्ट
कोमलिका बारी तीरंदाजी की अंडर 21 रिकर्व विश्व स्पर्धा की नई चैम्पियन बनी
- भारत की कोमलिका बारी, पोलैंड के व्रो कला में विश्व युवा तीरंदाजी चैंपियनशिप में 21 वर्ष से कम आयुवर्ग की रिकर्व स्पर्धा में नई चैंपियन बन गई हैं।
- भारत के जूनियर रिकर्व तीरंदाजों ने पुरुष और मिक्स्ड टीम स्पर्धा में भी स्वर्ण पदक जीते।
- अंडर-21 पुरुष रिकर्व टीम के फाइनल में, धीरज बोम्मा देवरा, आदित्य चौधरी और पार्थ सुशांत की भारतीय टीम ने स्वर्ण पदक जीता।