करंट अफेयर्स
- August 15, 2021
- Posted by: Sushil Pandey
- Category: Current Affairs Daily News Analysis Present Day in News
रक्षा पुरस्कार
वायु सेना मेडल (शौर्य)
- राष्ट्रपति राष्ट्रपति श्री राम नाथ कोविंद ने स्क्वाड्रन लीडर दीपक मोहनन फ्लाइंग (पायलट) को वायु सेना मेडल (शौर्य) प्रदान किया
- दीपक मोहनन
- स्क्वाड्रन लीडर दीपक मोहनन फ्लाइंग (पायलट) अप्रैल 2017 से एक तटरक्षक स्क्वाड्रन के साथ प्रतिनियुक्ति पर हैं।
वायु सेना मेडल (वीरता)
राष्ट्रपति श्री राम नाथ कोविंद ने विंग कमांडर उत्तर कुमार फ्लाइंग पायलट को वायु सेना मेडल (वीरता) प्रदान किया
विंग कमांडर उत्तर कुमार
- विंग कमांडर उत्तर कुमार फ्लाइंग (पायलट) जुलाई 2017 से सुखोई-30 एमकेआई स्क्वाड्रन में पायलट हैं।
शौर्य चक्र
- राष्ट्रपति श्री राम नाथ कोविंद ने विंग कमांडर वरुण सिंह फ्लाइंग (पायलट) को शौर्य चक्र प्रदान किया
- विंग कमांडर वरुण सिंह
- विंग कमांडर वरुण सिंह फ्लाइंग (पायलट) एक हल्के लड़ाकू विमान (एलसीए) स्क्वाड्रन में पायलट हैं।
अन्य
- राष्ट्रीय युवा पुरस्कार
- तेलंगाना के मोहम्मद आजम को राष्ट्रीय युवा पुरस्कार प्रदान किया गया
- मोहम्मद आजम
- तेलंगाना के करीमनगर जिले के रहने वाले हैं
- मोहम्मद आजम अपने जिले के चिंताकुंटा और रेकुर्ती गांव में युवाओं को कौशल प्रशिक्षण प्रदान कर रहे हैं और उनके लिए व्यक्तित्व विकास शिविर चला रहे हैं।
अतर्राष्ट्रीय सम्बन्ध
क्वैड आभासी बैठक एवं उद्देश्य
क्वाड देश
इस प्रकार हैं
- भारत
- ऑस्ट्रेलिया
- जापान
- अमरीका
मुख्य बिंदु
- इसमें भारत-प्रशांत क्षेत्र में कोविड के व्यापक असर और इस महामारी की रोकथाम के लिए संयुक्त प्रयास,
- स्वास्थ्य सुरक्षा और तेजी से अर्थव्यवस्थाओं को उबारने जैसे मुद्दों पर बल दिया गया।
- क्वाड समूह की वैक्सीन संबंधी प्रयासों की समीक्षा की।
- स वैक्सीन उत्पादन और उसके समान रूप से पहुंच बढ़ाने पर विचार किया।
- मुख्य क्षेत्र जैसे लचीली आपूर्ति श्रृंखला, महत्वपूर्ण प्रौद्योगिकी, समुद्री सुरक्षा, साइबर सुरक्षा, आतंकवाद का मुकाबला और बुनियादी ढाँचा क्षेत्र में सहयोग की संभावनाओं पर विचार किया।
पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन
जलवायु परिवर्तन
- संयुक्त राष्ट्र की जलवायु परिवर्तन पर जारी रिपोर्ट के अनुसार मानवीय गतिविधियां अभूतपूर्व और अपरिवर्तनीय तरीकों से जलवायु को बदल रही हैं
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में कल संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की वर्चुअल बैठक में समुद्री सुरक्षा के लिए वैश्विक सहयोग पर अब तक का पहला अध्यक्षीय वक्तव्य मंजूर कर लिया गया।
- अगस्त महीने भारत परिषद की अध्यक्षता कर रहा है।
- भारत ने समुद्री सुरक्षा के समक्ष उत्पन्न खतरों को देखते हुए सदस्यों देशों से संगठित अपराधों से निपटने के लिए वर्ष 2000 की संधि लागू करने की अपील की।
- सुरक्षा परिषद ने स्पष्ट किया कि समुद्री कानून पर संयुक्त राष्ट्र संधि नौवहन और गैर-कानूनी गतिविधियों से निपटने की कानूनी रूपरेखा उपलब्ध कराती है।
- विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने एक ट्वीट में कहा कि सुरक्षा परिषद में समुद्री सुरक्षा वक्तव्य सर्वसम्मति से स्वीकृत कर लिया गया। उन्होंने भारत की अध्यक्षता में पहले वक्तव्य को समर्थन देने के लिए परिषद के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया।
- भारत ने जलवायु परिवर्तन पर अंतर सरकारी समिति के कार्य समूह- एक की छठी आकलन रिपोर्ट- “जलवायु परिवर्तन 2021” “भौतिक विज्ञान” का स्वागत किया ।
- आकलन रिपोर्ट को कल जलवायु परिवर्तन पर अंतर सरकारी समिति-आईपीसीसी ने जारी किया।
- भारतीय वैज्ञानिकों ने इस रिपोर्ट को तैयार करने में योगदान किया है।
भारत का मत
भारत का मानना है कि जलवायु परिवर्तन दक्षिण एशियाई मानसून को प्रभावित कर रहा है। आईपीसीसी की रिपोर्ट में बताया गया है कि मानसून की वर्षा और तेज हो सकती है। बढते तापमान से मौसम में बड़े पैमाने पर परिवर्तन होंगे, जिनमें भीषण गर्मी और वर्षा भी शामिल हैं। भारत में कार्बन उत्सर्जन की मौजूदा दर अन्य देशों की तुलना में बहुत कम है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने जलवायु परिवर्तन से निपटने के अनेक प्रभावी कदम उठाये हैं।
भारत के द्वारा उठाये गए मुख्य कदम
- अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन
- आपदा नियंत्रण संरचना
- , नवीकरणीय उर्जा का उत्पादन 2030 तक बढ़ाकर 450 गीगावाट तक ले जाने का लक्ष्य,
- राष्ट्रीय हाईड्रोजन मिशन की महत्वाकांक्षी योजना
- आर्थिक वृद्धि की प्रक्रिया से उत्सर्जन को हटाने जैसे उपाय ।
- भारत ने वैश्विक जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए बड़ी हद तक सभी अंतराष्ट्रीय कानूनों का पालन किया है, जिसे दुनिया की अनेक स्वतंत्र एजेंसियों ने भी माना है।
राज्य विशेष
मिजोरम ने विश्व बैंक के साथ 4 करोड अमरीकी डॉलर की परियोजना पर हस्ताक्षर किए
- सरकार ने राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार के लिए विश्व बैंक के साथ चार करोड अमरीकी डॉलर की परियोजना पर हस्ताक्षर किए ।
खेल
तीरंदाजी युवा चैम्पियनशिप
- पोलैंड में विश्व तीरंदाजी युवा चैम्पियनशिप में आज कम्पाउंड कैडेट स्पर्धा में भारत ने तीन स्वर्ण पदक जीते है। अंडर-18 कैडेट कम्पाउंड मुकाबले मेंसाहिल चौधरी, मिहिर नितिन और कुशल दादल की टीम ने अमरीका को 231 के मुकाबले 233 अंकों से पराजित कर स्वर्ण पदक जीता। वहीं, महिलाओं में प्रणीत कौर, प्रिया गुर्जर और रिद्धि वार्शिनी की टीम ने तुर्की को 216 के मुकाबले 228 अंकों से हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया, जबकि मिक्स्ड स्पर्धा में भारत ने अमरीका को 152 के मुकाबले 155 अंकों से पराजित कर स्वर्ण पदक जीता।