CURRENT AFFAIRS
- September 27, 2021
- Posted by: Sushil Pandey
- Category: Current Affairs Daily News Analysis
CSIR नवाचार पुरस्कार प्रदान किया गया
मुख्य बिंदु
- एक वर्चुअल समारोह में उडुपी जिले के दो कक्षा 10 के छात्रों को पुरस्कार प्रदान किए गए।
- वे छात्र हैं अनुषा और रक्षिता नाइक।
- उन्हें “गैस सेविंग किट” नाम की अपनी परियोजना के लिए पुरस्कार मिला है।
- यह पुरस्कार केंद्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा प्रायोजित किया गया था, जो डाक के माध्यम से एक सप्ताह में छात्रों तक पहुंच जाएगा।
- इसमें 20,000 रुपये का नकद पुरस्कार शामिल है।
पृष्ठभूमि
- कुल मिलाकर, देश भर से 14 स्कूलों को पुरस्कृत किया गया है।
- 14 स्कूलों में से चारमक्की नारायण शेट्टी मेमोरियल गवर्नमेंट हाई स्कूल यह पुरस्कार पाने वाला एकमात्र सरकारी स्कूल है।
भारत सरकार के लाइन ऑफ क्रेडिट के तहत बांग्लादेश में बोगुरा से सिराजगंज तक नई सीधी रेल लाइन का निर्माण किया जाएगा
- भारत सरकार के लाइन ऑफ क्रेडिट के तहत बांग्लादेश में बोगुरा से सिराजगंज तक नई सीधी रेल लाइन का निर्माण किया जाएगा।
- भारत की एक संयुक्त स्वामित्व वाली कम्पनी और बांग्लादेश रेलवे के बीच ढाका में आज हुए एक समझौते के अंतर्गत रेल लाइन बिछाने की यह पहली परियोजना होगी।
- बांग्लादेश के रेल मंत्री मोहम्मद नूरुल इस्लाम सुजान और बांग्लादेश में भारत के उच्चायुक्त विक्रम दोराईस्वामी की मौजूदगी में ढाका के रेल भवन में इस समझौते पर हस्ताक्षर किए गए।
- इस परियोजना के तहत रेलवे स्टेशनों, प्लेटफार्मों, पुलों और प्रशासनिक इकाइयों का निर्माण कार्य भी शामिल है। इसके तहत प्रकाश व्यवस्था, निर्देश पट्टिकाएं और पटरी बिछाने जैसे कार्य भी किए जाएंगे।
- बोगुरा से सिराजगंज के बीच इस रेल लाइन के बिछने के बाद राजधानी ढाका होते हुए बांग्लादेश के पश्चिमी और पूर्वी हिस्सों, साथ ही पूर्वी और दक्षिणी क्षेत्रों के बीच की दूरी कम हो जाएगी।
- इस नए रेल मार्ग से ढाका से उत्तरी जिलों के बीच 112 किलोमीटर की दूरी कम हो जाएगी और यात्रा के समय में भी लगभग तीन घंटे की कमी आएगी।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने कहा–भारत ने वर्ष 2030 तक दो हजार अरब डॉलर के निर्यात का लक्ष्य रखा है
- केन्द्रीय वित्त और कारपोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारामन ने आज कहा कि भारत ने वर्ष 2030 तक दो हजार अरब डॉलर के निर्यात का लक्ष्य तय किया है और बैंक इसे हासिल करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगे।
- श्रीमती सीतारामन ने आज मुम्बई मे भारतीय बैंकिंग संगठन की 74वीं आम बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि भारत में वर्ष 2030 तक दो हजार अरब डॉलर का निर्यात लक्ष्य तय किया है जिसमें एक हजार अरब डॉलर का वस्तु निर्यात और एक हजार अरब डॉलर का सेवा निर्यात शामिल है।
- उन्होंने कहा कि यह लक्ष्य जब तक हासिल नहीं हो सकता जब तक बैंकों का साथ नहीं मिले और कारोबारियों के साथ बेहतर समझ विकसित नहीं हो।
- वित्त मंत्री ने बैंकिंग में नई तकनीक अपनाने पर बल देते हुए कहा कि भविष्य की भारतीय बैंकिंग डिजिटल प्रक्रिया से चलेगी। उन्होंने कहा कि दुनिया पर यूपीआई का बेहतर प्रभाव पड़ा है और बहुत सारे देश में भारतीय रुपया स्वीकार किया जा रहा है।
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर मोईन अली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की
- इंग्लैंड क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर मोईन अली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की आज घोषणा की है।
- 34 वर्षीय ऑफ स्पिन ऑलराउंडर मोईन ने साल 2014 में अपने टेस्ट कैरियर की शुरूआत की थी। इंग्लैंड की ओर से मोईन अली ने कुल 64 टेस्ट मैच खेले हैं, जिनमें उनके नाम 28 दशमलव दो-नौ की औसत से 2 हजार 914 रन हैं, जिसमें पांच शतक और 14 अर्ध-शतक शामिल हैं।
- मोईन ने गेंदबाजी में 36 दशमलव छ:-छ: की औसत से 195 विकेट भी अपने नाम किए हैं।
- टेस्ट क्रिकेट में उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 155 रन है। जबकि 53 रन पर 6 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन है। उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच भारत के खिलाफ लंदन के ओवल में 2 सितंबर 2021 को खेला था।
क्वाड देशों की पहली इन-पर्सन बैठक
चर्चा में क्यों?
हाल ही में अमेरिका में ‘क्वाड’ नेताओं की पहली इन-पर्सन बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक के दौरान सामरिक क्षेत्र में चीन की बढ़ती सैन्य उपस्थिति के साथ-साथ जलवायु परिवर्तन, कोविड-19 महामारी और हिंद-प्रशांत क्षेत्र की चुनौतियों जैसे मुद्दों पर चर्चा की गई।
प्रमुख बिंदु
- गौरतलब है कि नवंबर 2017 में भारत, जापान, अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया ने इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में महत्त्वपूर्ण समुद्री मार्गों को किसी भी प्रभाव से मुक्त रखने के लिये एक नई रणनीति विकसित करने हेतु लंबे समय से लंबित ‘क्वाड’ की स्थापना के प्रस्ताव को आकार दिया था।
- चीन लगभग संपूर्ण विवादित दक्षिण चीन सागर पर अपना दावा करता है, जबकि ताइवान, फिलीपींस, ब्रुनेई, मलेशिया और वियतनाम भी इसके कुछ हिस्सों पर अपना दावा करते हैं।
- दक्षिण चीन सागर, पश्चिमी प्रशांत महासागर का एक हिस्सा है।
- वर्ष 2020 में त्रिपक्षीय भारत-अमेरिका-जापान मालाबार नौसैनिक अभ्यास में ऑस्ट्रेलिया को भी शामिल किया गया था, जो कि वर्ष 2017 में क्वाड के पुनरुत्थान के बाद से इसके पहले आधिकारिक समूह को चिह्नित करता है।
- इसके अलावा यह एक दशक में चार देशों के बीच पहला संयुक्त सैन्य अभ्यास है।
- मार्च 2021 में क्वाड नेताओं ने वर्चुअल बैठक में हिस्सा लिया और बाद में ‘द स्पिरिट ऑफ द क्वाड’ शीर्षक से एक संयुक्त बयान भी जारी किया, जिसमें समूह के दृष्टिकोण एवं उद्देश्यों को रेखांकित किया गया था।
- वहीं इस हालिया बैठक से पूर्व ऑस्ट्रेलिया-ब्रिटेन-अमेरिका (AUKUS) ने इंडो-पैसिफिक क्षेत्र के लिये एक नई त्रिपक्षीय सुरक्षा साझेदारी की घोषणा की है।
26 सितंबर, 2021 को 99वां सैन्य इंजीनियरिंग सेवा स्थापना दिवस मनाया गया।
मुख्य बिंदु
- इस अवसर पर लेफ्टिनेंट जनरल हरपाल सिंह इंजीनियर-इन-चीफ ने सभी सैन्य अभियंता सेवा कर्मियों से सैन्य इंजीनियरिंग सेवाओं के लिए खुद को समर्पित करने का आग्रह किया।
- सैन्य अभियंता सेवाएं (Military Engineer Services – MES)
- MES एक प्रमुख निर्माण एजेंसी है और भारतीय सेना के कोर ऑफ इंजीनियर्स का एक महत्वपूर्ण स्तंभ है। यह रक्षा मंत्रालय के सशस्त्र बलों और अन्य संबद्ध संगठनों को रियर लाइन इंजीनियरिंग सहायता प्रदान करता है। MES भारत की सबसे बड़ी निर्माण और रखरखाव एजेंसी है, जिस पर लगभग 30,000 करोड़ रुपये का वार्षिक कार्यभार है।
प्रश्न-1 केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि भारत ने वर्ष 2030 तक कितने हजार अरब डॉलर के निर्यात का लक्ष्य तय किया है?
उत्तर – दो हजार अरब डॉलर
प्रश्न-2 कौन सा राज्य पुरुष जूनियर हॉकी विश्वकप की मेजबानी करने वाला है?
उत्तर – ओडिशा
प्रश्न-3 हाल ही में किस देश ने सभी क्रिप्टोकरेंसी लेनदेन को अवैध घोषित किया?
उत्तर – चीन
प्रश्न-4 हाल ही में भारतीय वनस्पति सर्वेक्षण ने अपने नए प्रकाशन प्लांट डिस्कवरी, 2020 में देश की वनस्पतियों में कितने नई प्रजातियाँ जोड़ी हैं?
उत्तर -267
प्रश्न-5 विश्व पर्यटन दिवस किस दिन मनाया जाता है?
उत्तर -27 सितंबर
प्रश्न-6 टी-20 क्रिकेट में 10 हजार रन बनाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी जो बन गए हैं?
उत्तर – विराट कोहली
प्रश्न-7 किस राज्य की सोजत मेहंदी को सरकार की ओर से जीआई टैग प्रदान किया गया है?
उत्तर – राजस्थान
प्रश्न-8 वायुसेना का नया उप प्रमुख किसे नियुक्त किया गया है?
उत्तर – एयर मार्शल संदीप सिंह