करंट अफेयर्स
- August 18, 2021
- Posted by: Sushil Pandey
- Category: Current Affairs Present Day in News
No Comments
सोशल इशू
स्मार्ट हेल्थ कार्ड
- ओडिसा सरकार ने बीजू स्वस्थ्य जनकल्याण योजना के तहत स्मार्ट हेल्थ कार्ड की शुरुआत की है।
- ओडिसा देश का ऐसा पहला राज्य बन गया है।
- स्मार्ट हेल्थ कार्ड राज्य के तहत 3.5 करोड़ जनसँख्या को उपलब्ध कराया जायेगा।
- प्रत्येक परिवार को 5 लाख रुपये तक का इलाज मिलेगा।
- परिवार के महिला सदस्य को 10 लाख तक की सहायता प्राप्त होगी।
- इस कार्ड से ओडिसा को लेकर देश के 200 हॉस्पिटल मैं इलाज की सुविधा होगी।
- ये कार्ड फ़ूड सिक्योरिटी और नेशनल कार्ड होल्डर को प्राप्त होगा।
इकोलॉजी एंड एनवायरनमेंट
राष्ट्रीय हाइड्रोजन मिशन
- हाइड्रोजन मिशन की घोषणा केंद्रीय बजट २०२१-२०२२ मैं की गयी थी।
- इस मिशन के तहत देश मैं उपस्थित संसाधनों से हाइड्रोजन को प्राप्त करना है और मुख्यतः ग्रीन पावर संसाधनों से।
- हाइड्रोजन फ्यूल सेल टेक्नोलॉजी का उपयोग कर के ब्लू या ग्रीन हाइड्रोजन का उत्पादन कीआ जा सकता है।
- हाइड्रोजन और ग्रीन इकॉनमी ऑफ़ इंडिया
- हाइड्रोजन पृथ्वी पर पाए जाने वाला एक ऊर्जा का संसाधन है और यह सभी ह्य्द्रोकार्बन और जल मैं प्रचुर मात्रा मैं पाया जाता ह।
- हाइड्रोजन के उपयोग से पेरिस समझौते के तहत पर्यावरण लक्ष्य को प्राप्त किआ जा सकता है क्यों की हाइड्रोजन के उपयोग से कार्बन डाई ऑक्साइड के स्तर मैं गिरावट आएगी और भारत को अपने लक्ष्य प्राप्ति मैं सहायता मिलेगी।
इकॉनमी एंड ट्रेड
सरकार ने आरओडीटीईपी के दिशा निर्देश और दरें
- सरकार ने निर्यात किए जाने वाले उत्पादों पर शुल्कों और करों में छूट से जुड़ी योजना आरओडीटीईपी के दिशा निर्देश और दरें अधिसूचित कर दी हैं।
- निर्यात पर शून्य दल की योजना से वैश्विक बाजारों में देश के निर्यात और स्पर्धात्मकता को बढ़ावा मिलेगा।
- आरओडीटीईपी योजना के तहत दरें आठ हजार पांच सौ पचपन शुल्कों पर लागू होंगी।
- मंत्रालय ने कहा कि सरकार घरेलू उद्योग को समर्थन देने के लिए हर प्रयास कर रही है ताकि वे वैश्विक बाजारों में ज्यादा स्पर्धात्मक हो सकें।
- निर्यातोन्मुखी उद्योगों में सुधार किए जा रहे हैं और वहां बेहतर प्रणालियां लाई जा रही हैं ताकि इनकी स्पर्धात्मकता बढ़े, निर्यात को बढ़ावा मिले, रोजगार का सृजन हो और पूरी अर्थव्यवस्था को बल मिले।
- यह योजना एक ऐसा सुधार है, जो वैश्विक स्तर पर लागू इस सिद्धांत पर आधारित है कि करों और शुल्कों का निर्यात नहीं होना चाहिए और निर्यात किए गए उत्पादों पर लगाए गए कर और शुल्क या तो माफ कर दिए जाने चाहिए या निर्यातकों को इनके एवज में राशि वापिस कर देनी चाहिए।
स्पोर्ट
विश्व एथलेटिक्स अंडर-20 चैंपियनशिप-2021
- विश्व एथलेटिक्स अंडर-20 चैंपियनशिप-2021 आज से केन्या की राजधानी नैरोबी में शुरू हो रही है
- यह टूर्नामेंट 22 अगस्त तक चलेगा।
- भाला फेंक खिलाड़ी कुंवर अजय राज सिंह राणा और ऊंची कूद खिलाड़ी शैली सिंह भारतीय चुनौती का नेतृत्व करेंगे।
इंटरनेशनल रिलेशन
भारत और बांग्लादेश के बीच आपदा प्रबंधन, सहनीयता और शमन के क्षेत्र में सहयोग पर समझौता
इस समझौता ज्ञापन के तहत एक ऐसी प्रणाली स्थापित करने का प्रयास किया जायेगा, जिससे भारत और बांग्लादेश; दोनों देश एक दूसरे की आपदा प्रबंधन व्यवस्था से लाभान्वित होंगे। इससे आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में तैयारी, त्वरित बचाव व राहत कार्य एवं क्षमता निर्माण के क्षेत्रों को भी मजबूत बनाने में सहायता मिलेगी।
समझौता ज्ञापन की मुख्य विशेषताएं:
- राहत, त्वरित बचाव व राहत कार्य, पुनर्निर्माण और फिर से पहले वाली स्थिति प्राप्त करना (रिकवरी) के क्षेत्र में अपने देश में होने वाली गंभीर आपदा (प्राकृतिक या मानव निर्मित) के समय किसी भी पक्ष के अनुरोध पर एक-दूसरे को समर्थन प्रदान करना।
- ii.)प्रासंगिक जानकारी, रिमोट सेंसिंग डेटा और अन्य वैज्ञानिक डेटा का आदान-प्रदान करना तथात्वरित बचाव व राहत कार्य के अनुभव/सर्वोत्तम प्रथाओं, फिर से पहले वाली स्थिति प्राप्त करने (रिकवरी), शमन, सहनीयता सुनिश्चित करने के लिए क्षमता निर्माण आदि की जानकारी साझा करना।
- उन्नत सूचना प्रौद्योगिकी, प्रारंभिक चेतावनी प्रणाली, सुदूर संवेदन (रिमोट सेंसिंग) और नेविगेशन सेवाओं के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाना। इसके साथ ही आपदा तैयारी, त्वरित बचाव व राहत कार्य और शमन के क्षेत्र में विशेषज्ञता हासिल करने एवं वास्तविक समय पर डेटा साझा करने के लिए भी आपसी सहयोग बढ़ाना।
- आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में अधिकारियों के प्रशिक्षणका समर्थन करना।
- . दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय रूप से संयुक्त आपदा प्रबंधन अभ्यास आयोजित करना।vi.आपदा सहनीय समुदाय बनाने के लिए मानक, नवीनतम तकनीक और उपकरण साझा करना।
- आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में पाठ्यपुस्तक, दिशा-निर्देश के रूप में प्रकाशनों और सामग्रियों का आदान-प्रदानकरना तथा आपदा प्रबंधन, जोखिम कम करने और फिर से पहले वाली स्थिति प्राप्त करने (रिकवरी) के क्षेत्र में संयुक्त अनुसंधान गतिविधियों का संचालन करना।
Author:admin
Sushil kumar pandey is Director of Adhyayan IAS Academy. He has the vast experience in teaching and content making in the field of civil services exam preparation , Academic , Scholarship exam and all other examination.