Blog
प्रश्न-1भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने टी-20 विश्व कप के बाद जिस फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ने की घोषणा की है?
उत्तर- टी-20 फॉर्मेट
प्रश्न-2संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2021 में भारत की विकास दर जितने प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया गया है?
उत्तर- 7.2 प्रतिशत
प्रश्न-3केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 15 सितंबर 2021 को आपदा जोखिम न्यूनीकरण और प्रबंधन के क्षेत्र में सहयोग पर किस देश के साथ समझौता ज्ञापन को मंजूरी दी है?
उत्तर- इटली
प्रश्न-4गुजरात में भूपेंद्र पटेल सरकार के जितने मंत्रियों ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली है?
उत्तर -24
प्रश्न-5विश्व रोगी सुरक्षा दिवस (World Patient Safety Day) किस दिन मनाया जाता है?
उत्तर- 17 सितंबर
प्रश्न-6 किस राज्य के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने गोपाल मुखर्जी को राज्य का नया सॉलिसिटर जनरल नियुक्त किया है?
उत्तर- पश्चिम बंगाल
प्रश्न-7आम आदमी पार्टी ने किस राज्य में ‘सेल्फी विद टेंपल’ अभियान की शुरुआत की है?
उत्तर- उत्तराखंड
प्रश्न-8भारत के किस खिलाड़ी ने हाल ही में लगातार दूसरी बार एशियाई स्नूकर चैंपियनशिप खिताब अपने नाम किया है?
उत्तर- पंकज आडवाणी
मुख्य परीक्षा दैनिक समसायकी
प्रदूषण नियंत्रण उत्कृष्टता पुरस्कार 2021
- भुवनेश्वर स्थित राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड में कल आयोजित एक समारोह मेंओडिसा सरकारमें वन एवं पर्यावरण तथा संसदीय कार्य मंत्रीश्री बिक्रम केशरी अरुखाने प्रभावी प्रदूषण नियंत्रण उपायों और उन्नत पर्यावरण प्रबंधन प्रणाली के लिए नेशनल एल्युमीनियम कंपनी लिमिटेड (नालको) की खदान टीम को पुरस्कार प्रदान किया।
- आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आजादी का अमृत महोत्सव (एकेएएम) के अंतर्गत नालको,ओडिशा में कोरापुट और अंगुल स्थित अपनी उत्पादन इकाइयों में बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण अभियान चला रहा है। नालको,एक जिम्मेदार कॉर्पोरेट संगठन के रूप मेंपर्यावरण संरक्षण को सर्वोच्च प्राथमिकता देता रहा है। आजादी का अमृत महोत्सव समारोह के अंतर्गत नालको ने हाल ही में ओडिशा के दामनजोडी स्थित अपनी खदानों और रिफाइनरी संयंत्र के आस-पास के विभिन्न गाँवों कुटुडी, मुंडागदाती, उपरगदाती और तलगदाती के ग्राम वासियोंको बड़ी संख्या में पौधे वितरित किए हैं।
- नालको की बॉक्साइट खदानों ने खदान क्षेत्र से बाहर निकलने वाले अपशिष्ट के लिए जीरो डिस्चार्ज सिस्टम को लागू करने से लेकर खनन किए गए क्षेत्रों के समवर्ती सुधार और पुनर्वास की प्रक्रिया को अपनाया है। पंचपटमाली बॉक्साइट खदानने अब तक 37 लाख से अधिक पौधे लगाए गएहैं। खनन क्षेत्रों में जैव विविधता में सुधार के लिए भी कई कदम उठाए गए हैं।
- बाजरा के उत्पादन में भारत अग्रणी स्थिति में होगा
- केंद्रीय कृषि मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा, कुपोषण से लड़ने के लिए बाजरा को दैनिक खुराक में शामिल करना होगा
“अंतर्राष्ट्रीय विकास वर्ष2023” मनाने का ब्लूप्रिंट तैयार करने के लिए हैदराबाद में दो दिवसीय “न्यूट्री-सेरियल मल्टी-स्टेकहोल्डर्स मेगा कन्वेंशन 3.0” का शुभारम्भ किया गया
- भारत की पहल पर ही संयुक्त राष्ट्र ने वर्ष 2023 को ‘अंतर्राष्ट्रीय कदन्न वर्ष’ के रूप में घोषित किया है।
- देश में प्राचीन काल से ही बाजरा के बहुतायत में इस्तेमाल होने की याद दिलाते हुए, केंद्रीय मंत्री ने वर्तमान पीढ़ी से बाजरा जैसे पोषक अनाजों के महत्व को समझने और इसे अपनी दैनिक खुराक में शामिल करने का अनुरोध किया।
- हैदराबाद में दो दिवसीय “न्यूट्री-सेरियल मल्टी-स्टेकहोल्डर्स मेगा कन्वेंशन 3.0”का शुभारम्भ करते केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर
- श्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि केन्द्र सरकार ने कृषि क्षेत्र की खामियों को दूर करने के लिए 1.5 लाख रुपये के कृषि अवसंरचना कोष के अंतर्गत विभिन्न पैकेज का ऐलान किया है।
- तिलहनों और ऑयल पॉम की खेती के लिए विशेष मिशन का शुभारम्भ किया गया, जिससे तेलंगाना के किसानों को खासा फायदा होगा क्योंकि यहां की जमीन इन फसलों की खेती के अनुकूल है।
- सरकार 10,000 नए कृषक उत्पादक संगठनों (एफपीओ) की स्थापना के लिए 6,850 करोड़ रुपये व्यय करने जा रही है और इसके परिणाम स्वरूप 86 प्रतिशत किसानों की जिंदगी बदल जाएगी।
- सेरियल साइंस सेंटर, स्टार्टअप फैसिलिटी: मिलेट फूड प्रोसेसिंग यूनिट्स और फ्लैकिंग लाइन्स का शुभारम्भ किया। उन्होंने खाद्य प्रसंस्करण इकाइयों और आईसीएआर-आईआईएमआर की बिजनेस इनक्यूबेटर न्यूट्रीहब का भ्रमण किया।
- दो दिवसीय कन्वेंशन को आईसीएआर- इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मिलेट्स रिसर्च (आईआईएमआर), हैदराबाद, यूएन के फूड एंड एग्रीकल्चर ऑर्गनाइजेशन (एफएओ) और कृषि मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य संयुक्त राष्ट्र द्वारा घोषित “अंतर्राष्ट्रीय कदन्न वर्ष, 2023” मनाने के लिए प्रस्तावित कार्यक्रमों की श्रृंखला का ब्लूप्रिंट तैयार करना है।