Blog
CURRENT AFFAIRS
- September 15, 2021
- Posted by: Sushil Pandey
- Category: Current Affairs Present Day in News
बहुविकल्पीय प्रश्न और उत्तर
Q1.अभियंता दिवस (Engineers Day) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
a. 15 सिंतबर
b. 10 जनवरी
c. 12 मार्च
d. 18 जुलाई
उत्तर. 15 सिंतबर
Q2.हाल ही में श्रीलंका के किस तेज गेंदबाज ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है?
a. कुसल परेरा
b. लसिथ मलिंगा
c. शिरन फर्नांडो
d. नुवान प्रदीप
उत्तर लसिथ मलिंगा
Q3.हाल ही में किस राज्य की सरकार ने इस साल भी दीवाली को देखते हुए पटाखों पर प्रतिबंध लगा दिया है?
a. बिहार
b. झारखंड
c. दिल्ली
d. असम
उत्तर दिल्ली
Q4.दक्षिण कोरिया के प्रतिस्पर्धा आयोग ने मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम में अपने दबदबे का दुरुपयोग करने को लेकर गूगल पर निम्न में से कितने करोड़ रूपए का जुर्माना लगा दिया है?
a. 1005 करोड़ रुपये
b. 1105 करोड़ रुपये
c. 1805 करोड़ रुपये
d. 1305 करोड़ रुपये
उत्तर1305 करोड़ रुपये
Q5.हाल ही जोमैटो (Zomato) के किस को-फाउंडर ने इस्तीफा दे दिया है?
a. गौरव गुप्ता
b. दीपेंद्र गोयल
c. महेश अग्रवाल
d. रमेश गोयल
उत्तर गौरव गुप्ता
Q6.राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग का अध्यक्ष निम्न में से किसे नियुक्त किया गया है?
a. अमिताभ त्यागी
b. मोहन प्रसाद
c. इकबाल सिंह लालपुरा
d. प्रमोद कुमार सिंह
उत्तर इकबाल सिंह लालपुरा
Q7.तमिलनाडु सरकार ने सरकारी नौकरियों में महिलाओं के आरक्षण को 30 प्रतिशत से बढ़ाकर निम्न में से कितने प्रतिशत करने की घोषणा की है?
a. 50 प्रतिशत
b. 40 प्रतिशत
c. 60 प्रतिशत
d. 45 प्रतिशत
उत्तर40 प्रतिशत
Q8.अंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक समिति (आईओसी) ने हाल ही में संपन्न हुए टोक्यो 2020 ओलिंपिक खेलों से एकतरफा हटने पर किस देश को निलंबित कर दिया है?
a. चीन
b. ईरान
c. उत्तर कोरिया
d. जापान
उत्तर उत्तर कोरिया
करंट अफेयर्स एक पंक्ति में
- हाल ही जोमैटो (Zomato) के जिस को-फाउंडर ने इस्तीफा दे दिया है- गौरव गुप्ता
- राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग का अध्यक्ष जिसे नियुक्त किया गया है- इकबाल सिंह लालपुरा
- तमिलनाडु सरकार ने सरकारी नौकरियों में महिलाओं के आरक्षण को 30 प्रतिशत से बढ़ाकर जितने प्रतिशत करने की घोषणा की है-40 प्रतिशत
- अंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक समिति (आईओसी) ने हाल ही में संपन्न हुए टोक्यो 2020 ओलिंपिक खेलों से एकतरफा हटने पर जिस देश को निलंबित कर दिया है- उत्तर कोरिया
- अभियंता दिवस (Engineers Day) जिस दिन मनाया जाता है-15 सिंतबर
- हाल ही में श्रीलंका के जिस तेज गेंदबाज ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है- लसिथ मलिंगा
- हाल ही में जिस राज्य की सरकार ने इस साल भी दीवाली को देखते हुए पटाखों पर प्रतिबंध लगा दिया है- दिल्ली